news-details

सरायपाली : सेलून के सामने से चुरा ली बाइक, केस दर्ज

सरायपाली के बस स्टैण्ड के पास स्थित सेलून के सामने से बाइक चोरी हो गई. चोरी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है.

वार्ड नंबर 08 शास्त्री नगर सरायपाली निवासी सुमित श्रीवास पिता दुर्योधन श्रीवास ने पुलिस को बताया कि बस स्टैण्ड में उसका दुकान ‘कृष्णा सेलून’ है. 18 जुलाई 2025 को रात करीब 10:30 बजे दुकान बंद कर अपनी मोटर सायकल HERO HF DELUXE क्रमांक CG 06 GK 3313 को खड़ी कर लॉक कर अपने दोस्त दीपक पटेल को उसी के मोटर सायकल में उसके घर उड़ियापारा सरायपाली छोड़ने गया था. वहां से रात 11 बजे अपने दुकान के पास आया तो उसकी बाइक नहीं थी. 

किसी अज्ञात ने चोरी कर ली है. बाइक की कीमत 30000 रूपये बताई गई.

मामले में अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें