news-details

आधार में कौन सा मोबाइल नंबर है लिंक, जानें अपने फोन से...

आजकल कई ऑनलाइन कार्यों के लिए आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है. मोबाइल नंबर आधार से लिंक होने पर कई तरह के बैंकिंग कार्य फ़ोन से हो जाते हैं. लोगों को बैंक में जाकर लाइन में लगने की जरुरत नहीं पड़ती. फ़ोन से कुछ ही स्टेप्स से कई काम हो जाते हैं, जिससे लोगों का कीमती समय बच जाता है.
ऐसी कई चीजों के लिए मोबाइल नंबर का आधार से लिंक होना आवश्यक है. लोग कई बार यह पता नहीं होता कि उनके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है, जिससे उन्हें परेशानी होती है. अगर आप भी कन्फ्यूज्ड हैं तो अपने फ़ोन से ही पता कर सकते हैं कि उनके आधार में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है.

ऐसे करें चेक –

  1. सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
  2. अपनी भाषा का चयन करें
  3. MY AADHAR के ऑप्शन पर जाएं.
  4. फिर Aadhaar Services के सेक्शन से ‘Check Aadhaar validity’ पर क्लिक करें.
  5. एक नयी विंडो ओपन होगी, जिसमें आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालकर ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
  6. यहाँ आपको मोबाइल नंबर के पुरे 10 डिजिट दिखाई नहीं देंगे. केवल लास्ट के तीन डिजिट ही देख पाएंगे. जिससे आप अंदाजा लगा सकेंगे कि आपका कौन सा नंबर आधार से लिंक है.



पूरा नंबर जानने के लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर " Aadhaar Services" के आप्शन से " Verify Email/Mobile Number" चुनें और अपना आधार नंबर, वह मोबाइल नंबर जिसे आप जांचना चाहते हैं दर्ज कर कैप्चा कोड डालकर कर सबमिट करें.

अगर नंबर लिंक है तो उसमें पुष्टि करने के लिए एक संदेश दिखाई देगा. अन्यथा नंबर लिंक नहीं है दिखेगा जाएगा.


अन्य सम्बंधित खबरें