news-details

CG : आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

परीक्षा में उपस्थित होने पर आवेदन शुल्क की जायेगी वापस

छत्तीसगढ़ जिला पुलिस बल में आरक्षक के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसके लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त से प्रारंभ हो गई है. आवेदन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. परीक्षा 14 सितम्बर को आयोजित की जाएगी. प्रवेश पत्र 8 अगस्त को जारी होगी. राज्य के पांचो संभागीय मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये जाएँगे.

अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं. शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जायेगा. परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जावेगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें