news-details

सरायपाली : सहेली को छोड़ने गई छात्रा को स्कॉर्पियो ने मारी ठोकर, ड्राईवर ने छात्रा के पिता से की मारपीट

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बालसी के पास स्कॉर्पियो ने एक छात्रा की स्कूटी को ठोकर मार दी, जिससे उसे चोटे आई. उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई. छात्रा के पिता ने इतना तेज गाड़ी क्यों चलाते हो कहा तो स्कार्पियों चालक ने मारपीट की.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम भूथिया निवासी भावना प्रधान 05 अगस्त 2025 को अपने स्कूटी क्रमांक CG 06 HC 8392 में रामचंण्डी कॉलेज से अपनी सहेली सावित्री अजगल्ले के साथ घर भूथिया जाने के लिए निकली थी. उनके आगे-आगे भावना के पिता जी रोहित प्रधान अपनी मोटर सायकल से जा रहे थे. दोपहर करीबन 3 से 03:30 बजे के मध्य भावना की सहेली सावित्री अजगल्ले को उसके गाँव बालसी छोड़ने के लिए गई. वह अपनी स्कूटी को ग्राम बालसी के मेन रोड के किनारे में खड़ी की. सावित्री स्कूटी से उतर कर साईड में खड़ी हो गई. 

भावना स्कूटी से उतरने ही वाली थी तभी पीछे से आ रही स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 04 QD 4011 के चालक ने अपनी वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए ठोकर दी, जिससे वह स्कूटी सहित गिर गई और स्कूटी में दब गई थी. हादसे में छात्रा को चोट लगी है तथा उसकी स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई.

भावना के पिता घटना को देखकर मुड़कर वापस आये और स्कार्पियो वाहन के चालक को क्यों इतना तेज चलाते हो कहा तो वह गुस्सा होकर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी. स्कार्पियो वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग गया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी स्कार्पियो चालक के खिलाफ 115(2)-BNS, 125(a)-BNS, 281-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें