news-details

राष्ट्रीय खेल दिवस के तीन दिवसीय आयोजन का समापन – कृषि महाविद्यालय कांपा महासमुन्द में साइकिल रैली एवं खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांपा (महासमुंद) में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर दिनांक 29 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय विविध खेल एवं फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश समाज तक पहुँचाया।

पहला दिन (29 अगस्त 2025):

कार्यक्रम की शुरुआत योग एवं प्राणायाम सत्र से हुई। इसमें विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया तथा मानसिक-शारीरिक संतुलन बनाए रखने के उपाय सीखे। इसके बाद दौड़ प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता, बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने जोशपूर्ण भागीदारी की।

दूसरा दिन (30 अगस्त 2025):

दूसरे दिन महाविद्यालय परिसर में टीम खेलों पर जोर दिया गया। वॉलीबॉल, एवं बैडमिंटन मैच आयोजित किए गए। खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने उनका उत्साहवर्धन किया। इन प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों में टीमवर्क और खेल भावना को और मजबूत किया।

तीसरा व अंतिम दिन (31 अगस्त 2025):

अंतिम दिन फिट इंडिया मूवमेंट के तहत एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली महाविद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर आसपास के मार्गों से होती हुई वापस महाविद्यालय पहुँची। विद्यार्थियों ने नारों और पोस्टरों के माध्यम से फिटनेस, प्रदूषण नियंत्रण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रैली के बाद साइकिल आधारित खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जैसे साइकिल स्लो रेस, बैलेंसिंग प्रतियोगिता और तेज गति रेस। इन प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. अनुराग ने तीन दिवसीय कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि खेल जीवन में शारीरिक और मानसिक मजबूती का आधार हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों एवं फिटनेस गतिविधियों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।

इस पूरे आयोजन में खेल प्रभारी डॉ. सुबोध प्रधान का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। उनकी सक्रिय भूमिका, योजनाबद्ध कार्य और निरंतर मार्गदर्शन के कारण ही तीन दिवसीय कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सका। डॉ. प्रधान ने कहा कि फिट इंडिया अभियान युवाओं को स्वस्थ और अनुशासित जीवन की ओर प्रेरित करने का एक प्रभावी माध्यम है।

समारोह में महाविद्यालय के राष्ट्रीय स्वयंसेवक छात्रों तथा अन्य विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहयोग किया। समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया और सभी को नियमित रूप से खेल एवं फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने का संदेश दिया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें