
कोमाखान : डंडे से की मारपीट, पुलिस ने दर्ज की FIR
कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम खैरटकला टीकरापारा में डंडे से मारपीट करने के मामले में थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
रमेसर पटेल पिता हगरूराम पटेल उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम टीकरापारा खैरटकला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह लगभग 30-40 साल से करीबन 30 डी.मी. घास जमीन को कमाते आ रहा है.
4 अगस्त को सुबह करीब 7:45 बजे रमेसर जमीन को जोतने के लिए गया था.
तभी गांव का पीतल सिंग ठाकुर ने गाली गलौज कर डंडा से रमेसर के साथ मारपीट की. घटना को रमेसर के लड़के चेतन कुमार पटेल एवं अन्य लोग देखे सुने हैं. मामले में पीतल सिंग के विरूध्द धारा 296,115(2) BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है.
अन्य सम्बंधित खबरें