
बागबाहरा : पण्डवानी देखने गये युवक से मारपीट, 112 वाहन से ले जाया गया अस्पताल
बागबाहरा थाना क्षेत्र के ग्राम हरनादादर में पण्डवानी देखने गये युवक के साथ मारपीट की गई. मारपीट में घायल युवक को डायल 112 वाहन से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
ग्राम हरनादादर निवासी डिगेश पटेल ने बताया कि 05 अगस्त 2025 की रात वह गांव के गौठान के पास पण्डवानी कार्यक्रम देखने गया था. ,पण्डवानी कार्यक्रम देख रहा था उसी समय चुलेश आकर पुरानी रंजिश की बात को लेकर अश्लील गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर अपने हाथ में पहने चुड़ा से डिगेश के सिर में मारा, जिससे उसके सिर में चोंट लगी और काफी खुन बहने लगा.
डिगेश ने डायल 112 वाहन को फोन किया, मौके पर पहुंची डायल 112 वाहन से उसे सरकारी अस्पताल ईलाज हेतु ले जाया गया. ईलाज कराने के बाद ठीक होने पर 06 अगस्त 2025 को उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी.
मामले में पुलिस ने आरोपी चुलेश 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.