news-details

पटेवा : चारागाह के पास जुआ खेलते 3 गिरफ्तार

पटेवा पुलिस ने ग्राम सिंघनपुर के चारागाह के पास जुआ खेल रहे 3 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 5 अगस्त को मुखबिर से जुआ खेलने के सम्बन्ध में सुचना मिलने पर पुलिस ग्राम सिंघनपुर के चारागाह खुला मैदान के पास पहुंची जहाँ कुछ लोग पीपल पेड़ के नीचे 52 पत्ती तास से रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे. कुछ जुआड़ियान पुलिस को आते देखकर भाग गये. पुलिस ने घेराबंदी कर राकेश यादव पिता नरेश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी लाखागढ थाना पिथौरा, मोहन वासुदेव पिता दरबार वासुदेव उम्र 51 वर्ष निवासी लाखागढ और आशीफ कुरैशी पिता अलीजान कुरैशी उम्र 48 वर्ष निवासी वार्ड नं. 8 नयापारा महासमुंद को पकड़ा.

आरोपी राकेश यादव के पास से 700 रूपये नगदी, एक नग वीवो कंपनी का एण्ड्राईड मोबाईल कीमती करीबन 5,000 रूपये, मोहन वासुदेव के पास से 560 रूपये नगदी, एक नग वीवो कंपनी का एण्ड्राईड मोबाईल कीमती करीबन 5,000 रूपये, एक मोटर सायकल स्प्लेण्डर क्रमांक CG 06 GY 3376 कीमती करीबन 25,000 रूपये और आशीफ कुरैशी के पास से 1,340 रूपये नगदी, एक रीयलमी कंपनी का एण्ड्राईड मोबाईल कीमती करीबन 5,000 रूपये, एक लाल रंग का मोटर सायकल स्प्लेण्डर बिना नम्बर का कीमती 40,000 रूपये तथा फड़ से कुल 21,140 रूपये नगदी, 52 पत्ती तास, एक प्लास्टिक का सफेद झिल्ली तथा फड़ के पास से एक मोटर सायकल प्लेटिना क्रमांक CG 06 GQ 7129कीमती करीबन 10,000 रूपये, कुल जुमला कीमती 1,13,740 रूपये जप्त किया गया.

आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) छत्तीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 एवं 112, 3(5) BNS के तहत अपराध कायम किया गया.


अन्य सम्बंधित खबरें