
महासमुंद : प्राथमिक शाला रामसागर में हुआ नेवता भोज का आयोजन
विकासखंड महासमुंद के शासकीय शासकीय प्राथमिक शाला रामसागर (संकुल पटेवा) में पदस्थ शिक्षक कोमल दीवान के पत्नी अंजू दीवान के जन्मदिन अवसर पर विद्यालय में न्योता भोजन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी लीलाधर सिन्हा व विशिष्ट अतिथि संकुल समन्वयक राजू देवांगन साहू उपस्थित रहे।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए न्योता भोजन के बारे में कहा कि छत्तीसगढ़ की स्कूलों में प्रधानमंत्री कौशल शक्ति योजना के अंतर्गत सभी स्कूलों में न्योता भोजन योजना लागू करने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है तथा अपने उद्बोधन में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की तथा सभी को इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए आग्रह किया। इस न्योता भोजन कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने हाथों से बच्चों के थाली में फल, पूरी, सब्जी इत्यादि परोस कर स्वयं बच्चों के साथ भोजन किया। ततपश्चात सरकार के महत्वपूर्ण कड़ी मेगा पालक बैठक में अपने विचार व्यक्त किये ।
इस कार्यक्रम में पंचायत सरपंच आशा बाई ठाकुर, प्रधान पाठक दुष्यंत सिन्हा, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य मोहन यादव, कमल ध्रुव रमेश निषाद, हेमंत ठाकुर एवं रसोइया में इश्वरी यादव आदि आदि विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।