news-details

महासमुंद : महर्षि आध्यात्मिक जनजागरण अभियान एवं सावन के अंतिम सोमवार के अंतर्गत सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ, रुद्राभिषेक एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया

महर्षि विद्या मंदिर गिरीश चंद्र वर्मा जी के कुशल मार्गदर्शन में महर्षि विश्व शांति ट्रस्ट के एक इकाई महर्षि आध्यात्मिक जन जागरण अभियान (MAJA) के आज के युग में एक अनूठा प्रयास है, जिसका उद्देश्य हर व्यक्ति को अपने भीतर की दिव्यता से जोड़ना है। परम पूज्य वेदविद्या मार्तण्ड ब्रह्मचारी गिरीश जी के आशीर्वाद से यह अभियान 25 अगस्त 2023 को प्रारंभ हुआ। इसका मूल भाव है कि हमारी प्राचीन वैदिक परंपरा, गुरु परंपरा और महर्षि महेश योगी जी की ध्यान परंपरा को समाज के हर वर्ग तक सरलता से पहुँचाया जाए।

इसी कड़ी में आज महर्षि विद्या मंदिर मचेवा महासमुंद में सामूहिक सुंदर कांड एवं हनुमान चालीसा पाठ का गायन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं अभिभावक सम्मिलित हुए।

यह हम सभी के लिए हर्ष और गर्व का विषय है कि महर्षि आध्यात्मिक जन जागरण अभियान (MAJA) के अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर समूह के विभिन्न विद्यालयों में कई प्रेरक और सफल कार्यक्रम संपन्न करवाएं जा रहे है, परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी एवं तपोनिष्ठ वेदविद्या मार्तण्ड ब्रह्मचारी गिरीश जी के दिव्य आशीर्वाद से यह आध्यात्मिक ज्योति विद्यालयों के माध्यम से समाज के कोटि-कोटि जनमानस तक पहुँच रही है।

इस पवित्र अभियान में हमारे शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा प्रदर्शित निष्ठा, सहयोग और समर्पण अत्यंत सराहनीय है। यह हमारी जीवंत गुरु परंपरा की शक्ति को दर्शाता है और विद्यार्थियों को महर्षि परंपरा के मूल जीवन मूल्यों को आत्मसात कराने में सहायक बन रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत महर्षि विद्या मंदिर विद्यालयों में गुरु परंपरा पूजन, हेमाद्रि संकल्प, ध्यान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हनुमान चालीसा, सुन्दरकाण्ड, श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोकों का पाठ तथा रामचरितमानस के अंश का गायन श्रद्धा और दिव्यता के वातावरण में हो रहा है। विद्यालय परिसर इन आध्यात्मिक गतिविधियों से नई ऊर्जा, अनुशासन और एकात्मता से ओतप्रोत हो रहा है।इस कार्यक्रम में संगीत शिक्षिका कुमारी भीमेश्वरी साहू द्वारा तैयार विद्यार्थियों ने भी अपनी संगीत प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

इस पवित्र अभियान में विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों द्वारा प्रदर्शित निष्ठा, सहयोग और समर्पण अत्यंत सराहनीय है।

संस्था के प्राचार्य आरके तिवारी सभी का आव्हान किया कि सभी के समर्पित योगदान और निष्ठा से हम सब मिलकर महर्षि परंपरा की इस पवित्र ज्योति को घर-घर तक पहुँचाएँ और समाज को आध्यात्मिक चेतना व वैदिक ज्ञान से आलोकित करें।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षकों एवं अन्य सभी का योगदान रहा।


अन्य सम्बंधित खबरें