Instagram फिर बना Copycat? X से "Repost" फीचर उठाकर मचाई हलचल
Meta के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार किसी इनोवेटिव फीचर के लिए नहीं, बल्कि अपने ताज़ा Repost फीचर को लेकर हो रही आलोचना के कारण। यह नया फीचर देखने में हूबहू X (पूर्व में Twitter) के Retweet की तरह है, और यही वजह है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने इंस्टाग्राम को एक बार फिर "Copycat" कहकर ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Instagram का Repost फीचर यूजर्स को किसी भी फोटो या वीडियो को अपनी प्रोफाइल से दोबारा शेयर करने की सुविधा देता है। यूजर्स चाहें तो Repost करते समय उसमें अपनी राय या कैप्शन भी जोड़ सकते हैं – ठीक वैसे ही जैसे X पर रीट्वीट करते हुए किया जाता है। इंस्टाग्राम ने इस फीचर को कई अन्य अपडेट्स के साथ जारी किया है, जिनमें लोकेशन-शेयरिंग मैप, फ्रेंड्स लिस्ट, और लोकेशन-बेस्ड कनेक्शन सजेशन शामिल हैं।
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। इसके बाद किसी भी पोस्ट के नीचे अब एक नया Repost आइकन दिखाई देगा। उस पर टैप कर आप आसानी से पोस्ट को अपनी प्रोफाइल पर शेयर कर सकते हैं।
हालांकि टेक्नोलॉजी की दुनिया में फीचर्स का इंस्पिरेशन लेना आम बात है, लेकिन इंस्टाग्राम की आदत कुछ ज्यादा ही "प्रेरणादायक" हो गई है। पहले Snapchat से Stories फीचर लिया, फिर TikTok से Reels और अब X से Repost। इस ट्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स और चुटकी लेने का सिलसिला जारी है।
यूजर्स का कहना है कि इंस्टाग्राम अब एक यूनिक प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि वह उन फीचर्स का मिक्स बन गया है जो पहले से ही दूसरे ऐप्स पर मौजूद हैं। सवाल यह उठता है — क्या Meta को अब खुद के ओरिजिनल आइडिया पर काम नहीं करना चाहिए?