
CG : अज्ञात वाहन की ठोकर से नहर में गिरा युवक, मौके पर हुई मौत
जांजगीर चांपा। जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है, यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक उछलकर नहर में जा गिरा और डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पनगाव निवासी रमेश रत्नाकर अपने गांव पनगांव से बाइक में सवार होकर अपनी मौसी नावागढ़ ब्लॉक के सेमरा जा रहा था, जैसे ही सैमरा के कारीमाटी के नहर के पास पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी, जिससे रमेश रत्नाकर नहर में जा गिरा, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की सुचना नवागढ़ थाना में दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ भेजवाया है। पुलिस मामले में की जांच में जुट गई है।
अन्य सम्बंधित खबरें