
महासमुंद : घर में पूजा के दौरान हुई मोबाइल की चोरी
महासमुंद के नयापारा में पूजा के दौरान मोबाइल चोरी की खबर सामने आई है. प्रार्थी ने बताया कि पूजा के दौरान एक अनजान व्यक्ति आया था, उसी पर चोरी की आशंका जताई जा रही है.
तरूण कुमार साहू पिता तामेश्वर प्रसाद साहू निवासी धरम नगर पचपेडी नाका रायपुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 04 अगस्त 2025 को वह अपनी दीदी के यहां मन्दिर के पूजा कार्यक्रम में शामिल होने ठेठवार भवन वार्ड क्र. 04 नयापारा महासमुंद गया था.
पूजा का कार्यक्रम चल रहा था. घर एवं रिस्तेदार और मोहल्ले के लोग भी शामिल थे. उसी बीच एक अज्ञात व्यक्ति घर में आया और पूजा में शामिल होने का नाटक कर रहा था, भीड का फायदा उठाकर उसने सोफासेट में रखे हुए मोबाईल चोरी कर अपने साथ ले गया. मोबाइल की कीमत करीब 6 हजार बताई गई.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध धारा 303(2) BNS के तहत अपराध कायम किया है.