news-details

CG ब्रेकिंग : IPS अभिषेक पल्लव और सहेली ज्वेलर्स के ठिकाने पर ED और CBI की रेड, बड़ी कार्रवाई की आशंका


दुर्ग। जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आज सुबह-सुबह ईडी और सीबीआई की संयुक्त टीम ने शहर के प्रतिष्ठित सहेली ज्वेलर्स और आईपीएस अफसर अभिषेक पल्लव के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी और सीबीआई के अफसर सुबह से ही दोनों ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रहे है। ईडी और सीबीआई की ये कार्रवाई शराब और महादेव एप घोटाले की जांच से जुड़े होने की जानकारी सामने आ रही है।

जानकारी के मुताबिक दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलरी शाॅप में शामिल सहेली ज्वेलर्स के ठिकानों पर आज सुबह-सुबह छापामार कार्रवाई की गयी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई है। अधिकारियों की टीम ज्वेलर्स के संचालक से पूछताछ करने के साथ ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रही है। वहीं दुर्ग में एसपी रहे आईपीएस अधिकारी अभिषेक पल्लव के भिलाई स्थित आवास पर भी महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मामले में जांच किये जाने की सूचना है।

 


आपको बता दे दुर्ग मेें पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद ईडी की यह कार्रवाई एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इससे पहले भी महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और बिना जीएसटी के सोने की खरीद के मामलों में ईडी और आयकर विभाग कार्रवाई कर चुके हैं। ऐसे में दुर्ग जिले में ईडी और सीबीआई की इस संयुक्त कार्रवाई से कोई बड़ी कार्रवाई की आशंका जतायी जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें