
ICICI से SBI तक…कहां मिलेगा Zero Balance, कहां देना होगा ₹50,000?
बैंक खाते में न्यूनतम बैलेंस को लेकर बैंकों के द्वारा लगातार अपडेट जारी किया जा रहा है, जिसके वजह से ग्राहकों के लिए सिरदर्द बन जाता है। जी हां, जब से ICICI Bank के द्वारा बड़ा कदम उठाते हुए मेट्रो और अर्बन शाखाओं के लिए मिनिमम बैलेंस की सीमा को अचानक पांच गुना बढ़ा दिया है, जिससे खाता धारकों पर सीधा असर पड़ने वाला है। अब सवाल है—अन्य बैंकों का क्या हाल है और कहां आपको जीरो बैलेंस की आजादी मिल रही है? आइए एक-एक करके जानते हैं।
ICICI Bank – सबसे बड़ा बदलाव
मेट्रो/अर्बन शाखा: ₹50,000 औसत मासिक बैलेंस
सेमी-अर्बन: ₹25,000
ग्रामीण: ₹10,000
(नए नियम 1 अगस्त 2025 से लागू)
HDFC Bank
मेट्रो/अर्बन: ₹10,000 होना चाहिए या फिर 1 साल 1 दिन के लिए ₹100000 का FD कर सकते हैं।
सेमी-अर्बन: ₹5,000 या ₹50,000 FD
ग्रामीण: ₹2,500 या ₹25,000 FD
Axis Bank
सभी लोकेशन: ₹10,000 या ₹50,000 FD
प्रायोरिटी अकाउंट: ₹2 लाख
Yes Bank
बेसिक सेविंग्स अकाउंट: जीरो बैलेंस
प्रीमियम अकाउंट: ₹10,000–₹25,000 या इसका 5 गुना FD
Kotak Mahindra Bank
अकाउंट टाइप के हिसाब से ₹10,000–₹20,000
बैलेंस कम होने पर 6% चार्ज
SBI – सबसे बड़ी राहत
सभी सेविंग्स अकाउंट: जीरो बैलेंस
बैलेंस कम होने पर कोई पेनल्टी नहीं
Bank of Baroda (BOB)
1 जुलाई 2025 से जीरो बैलेंस सुविधा
प्रीमियम सेविंग स्कीम्स पर लागू नहीं
Canara Bank
सभी सेविंग अकाउंट वालों के लिए 1 जून 2025 से नए नियम लागू कर दिए गए जहां पर जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा दी गई है।
Punjab National Bank (PNB)
मेट्रो: ₹10,000
अर्बन: ₹5,000
सेमी-अर्बन: ₹2,000
ग्रामीण: ₹1,000
Indian Bank
सभी सेविंग अकाउंट वाले को 7 जुलाई 2025 से जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा दी जा रही है।
Union Bank of India
मेट्रो/अर्बन: ₹1,000
सेमी-अर्बन: ₹500
ग्रामीण: ₹250 (तिमाही औसत)