
महासमुंद : 1 साल से कर रहा था नशीली सिरप, इंजेक्शन की बिक्री; रंगे हाथ गिरफ्तार
ओड़िशा से लाता था नशीली दवाइयां
महासमुंद पुलिस ने नशीली सिरप के साथ 23 वर्षीय युवक को दलदली सोरिद रोड़ पर आंगनबाडी के पास गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रवीण साहू पिता महेश साहू उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 11 नयापारा महासमुंद ओड़िशा के पदमपुर निवासी सुशांत प्रधान से नशीली दवाईयां सिरप एवं इंजेक्शन लाता था और विक्रय करता था.
पुलिस को इस सम्बन्ध में मुखबिर से सुचना मिली तो पुलिस दलदली सोरिद रोड में आंगनबाडी के पास पहुंची, जहाँ प्रवीण अपने हाथ में एक सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में सीरप भरकर खड़ा था. पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा.
पूछताछ के दौरान प्रवीण ने बताया कि वह विगत 01 वर्ष से नशे में प्रयुक्त होने वाली सिरप, दवाईयां एवं इंजेक्शन बेचता है. प्रवीण ने महासमुन्द के कई लोगों को नशीली दवाईयां विक्रय की है. वे फोन से प्रवीण साहू को संपर्क कर नशीली दवाईयां नकदी रकम देकर ले जाते थे.
प्रवीण साहू ने यह भी बताया कि सुशांत प्रधान रायपुर के कई व्यक्तियों को भी महासमुन्द आकर नशीली दवाई विक्रय करता है. प्रवीण के कब्जे से विन सेरेक्स कफ सिरप 13 बोतल प्रत्येक बोतल में 100 एम एल भरा हुआ कीमती 1300 रूपये, बटनदार चाकू और मोबाइल जप्त किया गया.
मामले में धारा 25-ARM, 21 (c) -NAR, 22-NAR के तहत कार्रवाई की गई है.