
तुमगांव : कार की ठोकर से दो बच्चे घायल
तुमगांव थाना क्षेत्र के ग्राम भोरिंग स्थित गिट्टी प्लांट के पास कार की ठोकर से बाइक सवार घायल हो गए. बाइक चालक कांता प्रसाद रात्रे ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड नं. 09 कांपा निवासी कांता प्रसाद रात्रे 09 अगस्त 2025 को अपने मोटर सायकल हीरो सुपर स्प्लेण्डर क्र. CG 04 LF 4267 से अपनी पत्नी और 02 बच्चों के साथ कांपा से गिधपुरी जा रहा था. इसी दौरान सुबह करीबन 10 बजे गिट्टी प्लांट के पास ग्राम भोरिंग के पास पीछे की ओर से आ रही कार ने ठोकर मार दी.
हादसे के बाद कार वाला अपनी कार लेकर भाग गया. हादसे में कांता प्रसाद रात्रे के बड़े लड़के लोकेन्द्र रात्रे के चेहरा, दाहिना पैर, छोटा लड़का चुनेश्वर दास रात्रे के चेहरा एवं दाहिना पैर में चोट लगी है. घटना के बाद वहीं पास के खेत में काम कर रहे लोगों ने उन्हें सरकारी अस्पताल तुमगांव पहुँचाया, जहां से रिफर करने पर दोनों बच्चों का ईलाज सोहम हॉस्पिटल महासमुंद में कराया गया.
14 अगस्त को मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 184-LKS, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.