news-details

शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया

रूपानंद साव, कसडोल विखं के शासकीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया,कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात रैली और ग्राम भ्रमण के साथ किया गया। शाला प्रांगण सोनपुर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत सरपंच उमेश्वरी साहू के द्वारा संपन्न किया गया।

मुख्य अतिथि चौहान ने अपने अभिवादन में कहा की मै हमेशा सोनपुर स्कूल के प्रति समर्पित रहूंगी और सभी का आभार व्यक्त किया, उनकी गरिमामयी उपस्थि से सोनपुर के सभी बच्चे प्रसंचित दिखे।


79 स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में संबोधन करते हुए ग्राम पंचायत प्रमुख उमेश्वरि साहू ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोनपुर में सौचालय बनाने की बड़ी घोषणा की,साथ ही साथ डीपा पारा सोनपुर में शौचालय मरम्मत की घोषणा की। सभी बच्चो को मिष्ठान वितरण किया गया। जनपद सदस्य श्री देव सिंह यादव के द्वारा सभी बच्चों को पेन वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में शासकीय पूर्व माध्यमिक साला सोनपुर के प्रधान पाठक कमल नयन साहू,दिनेश पाटकर,विजय शंकर पटेल , मिथलेश साहू ,अशोक पटेल ,चेलक सर,पशेत सर, डीपा पारा सोनपुर के प्रधान पाठक चंद्रपाल ठाकुर ,अनिल पोर्ते, बांसुलीडीह के प्रधान पाठक नेताम सर,तेनसिंह पटेल, नदिया पारा सोनपुर के प्रधान पाठक ध्रुव सर,दीवान सर,आंगनबाड़ी के सभी कार्यकर्ता, विरेन साहू, उप सरपंच रेखा पटेल,हरशचंद पटेल,सचिव कुमेश पटेल,शाला समिति अध्यक्ष नेतराम साहू,गोवर्धन साहू,छन्नू लाल साहू, मोहन साहू ,श्री राम साव , समस्त पंच गन व समस्त ग्रामवासी सोनपुर उपस्थित रहे.


अन्य सम्बंधित खबरें