news-details

बसना : सभापति बनने के बाद पहली बार प्रकाश सिन्हा ने फहराया तिरंगा

सेवा, विकास और संविधान का संदेश देते हुए बसना अंचल में जगह-जगह प्रकाश सिन्हा ने किया ध्वजारोहण

बसना। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बसना अंचल में देशभक्ति, गरिमा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। शासकीय, सामाजिक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जनपद पंचायत बसना के सभापति प्रकाश सिन्हा ने जनपद पंचायत कार्यालय, महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय, श्री गोविंद हॉस्पिटल, ग्राम पंचायत कूड़ेकेल एवं ग्राम जमड़ी सहित अनेक स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता कर तिरंगे को नमन किया।

जनपद पंचायत बसना कार्यालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में अध्यक्ष डिलेस्वरी निराला द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में सभापति प्रकाश सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि संविधान, लोकतंत्र और जवाबदेह प्रशासन ही मजबूत भारत की नींव हैं। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत शासन और जनता के बीच सेतु की भूमिका निभाती है और यहीं से विकास की सही दिशा तय होती है. साथ ही बसना नगर स्थित श्री गोविंद हॉस्पिटल में भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान हॉस्पिटल प्रबंधन, डॉक्टरों एवं समस्त स्टाफ को शुभकामनाएँ देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि मजबूत स्वास्थ्य सेवाएँ ही सशक्त समाज और सुदृढ़ राष्ट्र का आधार होती हैं।

वहीं ग्राम पंचायत कूड़ेकेल में सरपंच भरत डडसेना एवं ग्रामीणों के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर लंबे समय से सड़क एवं पुलिया निर्माण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की गई। ग्रामीणों की एकता, धैर्य और संघर्ष का परिणाम रहा कि अब सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जिससे पूरे गांव में हर्ष और उम्मीद का माहौल देखने को मिला। कूड़ेकेल स्कूल परिसर तथा नगर पंचायत बसना द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी सहभागिता की गई।

महिला एवं बाल विकास विभाग में पहली बार किया ध्वजारोहण

निर्वाचित होने के उपरांत सभापति बनने के बाद पहली बार महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में ध्वजारोहण करते हुए प्रकाश सिन्हा ने मातृशक्ति, परियोजना अधिकारी सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सेवा-भाव की सराहना की। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए इस दिशा में निरंतर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।


अन्य सम्बंधित खबरें