महासमुंद : अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा ने जन चौपाल में सुनी लोगों की मांग एवं समस्याएं
जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले जन चौपाल में आज अपर कलेक्टर सचिन भूतड़ा ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनी और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए। आज जन चौपाल में कुल 48 आवेदन प्राप्त हुए।
जन चौपाल में ग्राम रूमेकेल निवासी परसराम ध्रुव ने बैटरी चलित ट्राइसाइकिल हेतु आवेदन किए। इसी तरह ग्राम छपोराडीह के ग्रामवासियों ने ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि देने हेतु, ग्राम ढोड निवासी रोहित कुमार साहू विकलांगता को ध्यान में रखकर रोजगार दिलाने हेतु, ग्राम कोल्हा निवासी मीना साहू ने वारिसान पंजीयन हेतु, ग्राम कुसमी के ग्रामवासियों ने गांव के शासकीय चारागाह एवं घास जमीन से अतिक्रमण हटाने हेतु एवं ग्राम बरबसपुर निवासी चंद्र प्रकाश साहू ने पंजीयन धान सोसाइटी में बिक्री हेतु अतिरिक्त समय प्रदान करने हेतु आवेदन किए। इसके अलावा पीएम आवास, रकबा संशोधन, धान बिक्री, अवैध अतिक्रमण एवं दीनदयाल उपाध्याय योजना संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर आशीष कर्मा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
अन्य सम्बंधित खबरें