महासमुंद : पितावली राइस मिल पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, मिल सील
26329 क्विंटल धान व 1733 क्विंटल चावल जब्त, 4 वाहन भी पकड़े गए
खाद्य अधिकारी अजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पितावली राइस मिल, महासमुंद में की गई कार्रवाई के दौरान धान 26329 क्विंटल (65823 नग कट्टा) और चावल 1733.63 क्विंटल (3567 नग कट्टा) जब्त किया गया है। इसके अतिरिक्त मंडी द्वारा धान से भरे 04 वाहनों को भी जब्त कर थाना महासमुंद में अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।
अन्य सम्बंधित खबरें