CG : शादी का दबाव बना रही थी गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड ने कर दी हत्या, गिरफ्तार
खैरागढ़। जिले के हरडुवा जलाशय बांध में युवती की हत्या कर शव फेंकने के मामले का पुलिस ने महज छह घंटे में खुलासा कर दिया। जांच में सामने आया कि मृतिका आरोपी युवक से प्रेम संबंध के बाद विवाह करना चाहती थी, जबकि आरोपी शादी से इनकार कर रहा था। युवती द्वारा बार-बार दबाव बनाए जाने से नाराज़ आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार 26 जनवरी 2026 को दोपहर ठेलकाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत जलाशय के निकासी गेट के पास पानी में एक अज्ञात युवती का शव तैरता मिला। मौके से आधार कार्ड व दस्तावेज मिलने पर शव की पहचान रूपा साहू, उम्र 21 वर्ष , निवासी सुपेला भिलाई, जिला दुर्ग के रूप में हुई। पोस्टमार्टम में सिर पर कठोर वस्तु से वार के कारण अत्यधिक रक्तस्राव से मौत की पुष्टि हुई।
परिजनों से पूछताछ के आधार पर हरडुवा निवासी आनंद वर्मा, उम्र 24 वर्ष को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने युवती को मोटरसाइकिल से जलाशय ले जाकर पत्थर से हत्या कर शव को पत्थर से बांधकर पानी में फेंकने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।