news-details

महासमुंद : तीन लोगों ने मिलकर की मारपीट, केस दर्ज

महासमुंद के शास्त्री चौंक के पास रात को टहलने निकले व्यक्ति के साथ मारपीट के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

वार्ड नं. 27 शास्त्री चौंक महासमुंद निवासी संदीप मिश्रा ने पुलिस को बताया कि 25 जनवरी 2026 को रात करीबन 10:30 बजे वह अपने घर से खाना खाकर टहलने निकला था. उसी समय शास्त्री चौंक के पास धनेश मिश्रा मिले जो संदीप को अपने घर से लगे आम रास्ता से आने-जाने के लिये मना करता है तथा अपने घर के लिए अलग रास्ता बनाने की बात को लेकर पुरानी रंजीश के चलते गाली गलौच करने लगा. 

संदीप ने मना किया तो वैभव मिश्रा, विशाल मिश्रा के साथ मिलकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं किसी वस्तु से मारपीट किया, जिससे संदीप के सिर, दाहिने आंख के नीचे, होंठ, बांए सीना एवं दोनो पैर में चोट लगी है. संदीप को ईलाज के लिये जिला अस्पताल महासमुंद में भर्ती कराया गया.

संदीप की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी धनेश मिश्रा, वैभव मिश्रा और विशाल मिश्रा के खिलाफ धारा 115(2)-BNS,296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें