महासमुंद : बैठक व्यवस्था पर ग्राम पंचायत कुकराडीह ने खर्च किये 60 हजार
महासमुंद जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुकराडीह द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 4 लाख 78 हजार 430 रुपए भुगतान किया गया है, जिसमें बैठक व्यवस्था के लिए ₹60000 सहित विभिन्न कार्यों के लिए किया गया भुगतान शामिल है. पंचायत द्वारा यह भुगतान 15 अगस्त 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक की अवधि में किया गया है.
पंचायत द्वारा किया गया भुगतान इस प्रकार है –
15 अगस्त 2025 को भुगतान
60100 रुपए कमल यादव को भुगतान किया गया.
19 अगस्त 2025 को भुगतान
अन्य कार्य के लिए 6600 रुपए भुवनेश्वर जांगड़े को भुगतान किया गया.
25 अगस्त 2025 को भुगतान
TAN नंबर अप्लाई के लिए 2500 रुपए नवमीत सलूजा को भुगतान किया गया.
1500 रूपये कृष्णा कंप्यूटर को भुगतान किया गया.
28 अगस्त 2025 को भुगतान
19440 रुपए कमल यादव को भुगतान किया गया.
1 सितंबर 2025 को भुगतान
28000 रुपए रूपेश कुमार साहू को भुगतान किया गया.
₹30000 रूपेश कुमार साहू को भुगतान किया गया.
23 सितंबर 2025 को भुगतान
सफाई कार्य के लिए 6500 रुपए चंद्र कुमार यादव को भुगतान किया गया.
5 अक्टूबर 2025 को भुगतान
गली सफाई के लिए 9720 रुपए चमेली डहरिया को भुगतान किया गया.
गली सफाई कार्य के लिए ₹2500 चमेली डहरिया को भुगतान किया गया.
तालाब सफाई कार्य के लिए 34000 रुपये सुशील कुमार बघेल को भुगतान किया गया.
पेयजल हेतु 45250 रूपये रूपेश कुमार साहू को भुगतान किया गया.
पेयजल कार्य के लिए 30810 रुपए रूपेश कुमार साहू को भुगतान किया गया.
पेयजल कार्य के लिए 13120 रुपए रूपेश कुमार साहू को भुगतान किया गया.
समतलीकरण कार्य के लिए 15160 रुपए राजेश कुमार साहू को भुगतान किया गया.
समतलीकरण कार्य के लिए 3780 रुपए राजेश कुमार साहू को भुगतान किया गया.
6 अक्टूबर 2025 को भुगतान
2450 रुपए चमन लाल कोसले को भुगतान किया गया.
13 अक्टूबर 2025 को भुगतान
साफ सफाई कार्य के लिए 48500 रुपए कमल यादव को भुगतान किया गया.
साफ-सफाई कार्य के लिए 48500 रूपये सुशील कुमार बघेल को भुगतान किया गया.
बैठक व्यवस्था के लिए ₹60000 श्री गोलछा इलेक्ट्रॉनिक्स को भुगतान किया गया.
14 अक्टूबर 2025 को भुगतान
सफाई कार्य के लिए 10000 रुपए दशोदा भोई को भुगतान किया गया.
इस खबर का उद्देश्य केवल ग्रामीणों को जागरूक करना है. यदि आपको लगता है कि आपके गांव में खर्च की गई राशि के अनुसार विकास कार्य नहीं हुआ है तो आप इसकी शिकायत जनपद सीईओ या जिला पंचायत सीईओ से कर सकते हैं, जिसकी शिकायत कॉपी भी आप हमें समाचार प्रकाशित करने के लिए भेज सकते हैं.