महासमुंद : कृषि महाविद्यालय कांपा में किसानों को ऑयल पाम खेती का प्रशिक्षण
24 जनवरी 2026 को कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कांपा (जिला–महासमुंद) में नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (NMEO) योजना के अंतर्गत किसानों को ऑयल पाम की उन्नत खेती विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम सिंघनपुर एवं मुनगाशेर, जिला–महासमुंद के लगभग 30 किसानों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान किसानों को ऑयल पाम की उन्नत खेती तकनीक, रोपण विधि, पोषण प्रबंधन, सिंचाई व्यवस्था एवं इससे होने वाले आर्थिक लाभों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही किसानों को ऑयल पाम की खेती पर शासन द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी, अनुदान की दर, पात्रता एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में भी विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण में डॉ. ओकेश चंद्राकर, सहायक प्राध्यापक (सब्जी विज्ञान) द्वारा किसानों को मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर श्री नोहर निषाद, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने ऑयल पाम के साथ-साथ उद्यानिकी प्रक्षेत्र में लगे हल्दी एवं धनिया बीज उत्पादन कार्यक्रम, एप्पल बेर, आम तथा अमरूद की उन्नत खेती के बारे में भी किसानों को उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसलों की नवीन तकनीकों से अवगत कराना, ऑयल पाम की खेती को प्रोत्साहित करना तथा किसानों की आय में वृद्धि करना रहा। किसानों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक बताया।