news-details

महासमुंद : स्वामी आत्मानंद कॉलेज में बसंत पंचमी पर माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना, प्राचार्य ने दिया प्रेरक उद्बोधन

स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, महासमुंद में आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना कर श्रद्धा एवं उत्साह के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन एवं वंदन से किया गया। इसके पश्चात कुछ छात्र-छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती की वंदना पर आधारित भक्तिमय गीत तथा ज्ञान और विद्या के महत्व को दर्शाने वाली कविताओं की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। विद्यार्थियों की इन प्रस्तुतियों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय एवं सांस्कृतिक रंग में रंगा हुआ दिखाई दिया। पूजन के पश्चात संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि “बसंत पंचमी ज्ञान, सृजन और नवचेतना का प्रतीक पर्व है।

 माँ सरस्वती की आराधना से जीवन में विवेक, अनुशासन और सकारात्मक सोच का विकास होता है।” उन्होंने विद्यार्थियों को निरंतर अध्ययन एवं संस्कारों के मार्ग पर अग्रसर रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के दौरान मंच पर रवि देवांगन, सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) एवं तरुण कुमार बांधे, सहायक प्राध्यापक एवं वाणिज्य संकाय प्रमुख मंचासीन रहे। उन्होंने भी बसंत पंचमी के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन निलेश तिवारी (अतिथि व्याख्याता, गणित) ने किया। 

इस दौरान कार्यक्रम अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू (समाजशास्त्र), चित्रेश बरेठ (रसायन शास्त्र), खुशी वर्मा (भौतिकी), खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, तृपेश साहू क्रीडा अधिकारी, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन एवं सांस्कृतिक चेतना के साथ संपन्न हुआ।


अन्य सम्बंधित खबरें