CG : मांस-मटन की बिक्री दो दिन के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 26 जनवरी (Republic Day) और 30 जनवरी (Mahatma Gandhi Nirvana Day) के अवसर पर मांस-मटन की बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. नगर निगम रायपुर ने इस संबंध में स्पष्ट आदेश जारी करते हुए शहर और निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी मांस-मटन दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है. नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, ये दोनों दिन राष्ट्रीय महत्व के हैं और सार्वजनिक भावना व परंपराओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. निगम की टीमें दोनों दिनों में शहर के अलग-अलग इलाकों में निरीक्षण करेंगी. नियम तोड़ने वालों पर जुर्माना, दुकान सील करने जैसी कार्रवाई भी की जा सकती है. निगम ने दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए पहले से ही आदेश का पालन सुनिश्चित करने को कहा है.
रायपुर सहित पूरे प्रदेश में उत्साह
इधर, गणतंत्र दिवस को लेकर रायपुर सहित पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है. इस साल नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी एक बार फिर देशभर का ध्यान आकर्षित करने जा रही है. झांकी की थीम देश के पहले जनजातीय डिजिटल संग्रहालय पर आधारित है, जो राज्य की समृद्ध आदिवासी विरासत और आधुनिक तकनीक को मिलाकर को दिखाती है.