CG : डांस की आड़ में अश्लीलता का एक और मामला आया सामने, रोजगार सहायक नोट उड़ाते नजर आए
कोरिया। वायरल वीडियो ने मचाई हड़कंप छत्तीसगढ़ में बीते कुछ दिनों से डांस के नाम पर खुलेआम अश्लीलता परोसी जा रही है। गरियाबंद और सूरजपुर के बाद अब कोरिया जिले के बैकुंठपुर से ऐसा ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।
यहां कोरबा से बुलाई गई नाचा मंडली के कार्यक्रम में मर्यादा तार-तार हो गई। वीडियो में रोजगार सहायक डांसरों पर नोट उड़ाते नजर आ रहे हैं, जबकि मंच पर अश्लील गानों पर नृत्य चलता रहा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, यह पूरा मामला सोनहत ब्लॉक के पोड़ी इलाके का है। कार्यक्रम शुरू होते ही नाचा देखते-देखते अश्लीलता में बदल गया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक व्यक्ति डांसर को और उकसाने की कोशिश कर रहा है। आयोजन स्थल पर मौजूद लोगों की हरकतों ने पूरे कार्यक्रम को शर्मनाक बना दिया।
पहले भी सामने आ चुके हैं मामले
इससे पहले गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के उरमाल गांव में 6 दिवसीय ओपेरा के दौरान ओडिशा से बुलाई गई बार डांसर के अश्लील नृत्य का वीडियो वायरल हुआ था। मामले ने तूल पकड़ा तो कलेक्टर के आदेश पर मैनपुर एसडीएम तुलसी दास मरकाम को पद से हटा दिया गया।
इसके बाद सूरजपुर से भी वीडियो सामने आया, जहां वन विभाग के रेस्ट हाउस में अश्लील डांस कराया गया। वहां भी 24 घंटे के भीतर दोषी अधिकारियों को सस्पेंड किया गया।
अब तीसरे मामले ने फिर से प्रशासन की कार्यप्रणाली और निगरानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सार्वजनिक आयोजनों में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, और जिम्मेदारों की मौजूदगी के बावजूद अश्लीलता पर लगाम नहीं लग पा रही।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि कड़ी कार्रवाई और सख्त निगरानी नहीं हुई, तो ऐसे आयोजन समाज में गलत संदेश देंगे। सवाल साफ है—डांस की आड़ में यह फूहड़ता आखिर कब तक चलेगी?