news-details

CG : गाड़ी में ‘प्रेस’ लिखाकर अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने घेराबंदी कर एक आरोपी को पकड़ा, एक लाख की शराब जब्त

अम्बिकापुर। शराब तस्करी का एक नया और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां लग्जरी इनोवा कार पर ‘प्रेस’ लिखकर अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी। आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।

आबकारी विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर इंस्पेक्टर अनिल गुप्ता के नेतृत्व में दरिमा–नवानगर के ग्राम अडची में घेराबंदी कर कार्रवाई की। इस दौरान लग्जरी इनोवा कार से मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब की 15 पेटियां बरामद की गईं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

गिरफ्तार आरोपी की पहचान लड्डू सिंह के रूप में हुई है, जो पूर्व में सरकारी शराब दुकान में कार्यरत था। नौकरी से हटाए जाने के बाद वह शराब तस्करी के धंधे में शामिल हो गया। कार्रवाई के दौरान आबकारी पुलिस ने शराब के साथ-साथ लग्जरी इनोवा कार को भी जब्त कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें