news-details

तुमगांव : हत्या करने की नियत से कांस्टेबल पर चढ़ाई कार, घायल

तुमगांव थाना में पदस्थ आरक्षक को हत्या करने की नियत से कार से ठोकने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, कार को पहले सिंघोड़ा और पटेवा पुलिस ने रोकने का प्रयास किया था. तुमगांव में जब पुलिस ने रोका तो कार चालक ने कांस्टेबल को टक्कर मार दी.

थाना तुमगांव में पदस्थ आरक्षक घनश्याम निराला ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 25 जनवरी 2026 को रात्रि गस्त (12 से 5 बजे तक) आरक्षक परमेश्वर ध्रुव के साथ ड्युटी में था. गस्त के दौरान रात करीबन 02:45 बजे कन्ट्रोल रूम महासमुंद से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की किआ कैरेंस कार क्रं. MH 46 CB2841 में दो व्यक्ति गांजा परिवहन कर उडिसा से रायपुर की ओर जा रही है, जिसे सिंघोडा बॉर्डर बैरियर में रोकने पर नहीं रूका और तेज गती से भगाते हुए ढांक टोल प्लाजा में भी नहीं रूका और नाका को क्षतिग्रस्त करके भाग रहा है. 

सूचना प्राप्त होने पर घनश्याम अपने साथी आरक्षक परमेश्वर ध्रुव के साथ तुमगांव के भोरिंग चौक में था. सूचना के बाद वे एनएच 53 रोड तुमगांव तिराहा के पास गये, जहां रोड में उडिसा सरायपाली की ओर से आ रही गाडियों को रोक रहे थे. इस बीच प्रधान आरक्षक आबिद खान भी वहीं पर पहुंचे, कुछ समय बाद करीबन 3 बजे एक सफेद रंग की किआ केरेंस कार क्रं. MH46CB2841 बहुत तेज गती में आते दिखा, जिसे हांथ दिखाकर रोकने पर उक्त वाहन के चालक ने अपने वाहन को और तेज गती से चलाते हुए घनश्याम के ऊपर हत्या करने के नियत से चढाने लगा. घनश्याम बचने के लिए किनारे होने लगा तो आरोपी गाड़ी में दबाने का प्रयास करने लगा, जिससे घनश्याम का बांया हाथ फ्रेक्चर हो गया है.

पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 109(1)-BNS, 121(2)-BNS, 221-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें