news-details

बागबाहरा : कॉलेज के पास पेड़ से टकराई कार

बागबाहरा के शासकीय महाविद्यालयके पास कार चालक की लापरवाही से उनकी कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में दो लोग घायल हो गये. ग्राम बस्ती बागबाहरा निवासी शैलेन्द्र शुक्ला ने पुलिस को बताया कि वह वकालत करता है. 01 जनवरी 2026 को शाम करीबन 6 बजे वह अपने साथी सुर्या पटेल (डोगेश्वर पटेल) को छोडने के लिए कार क्रमांक CG 06 GP 7982 में चालक दुखित वर्मा के साथ बागबाहरा से सोनासिल्ली झलप छोडने जा रहा था. 

कार क्रमांक CG 06 GP 7982 का चालक दुखित वर्मा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चला रहा था. इसी दौरान शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा के पास दुखित वर्मा कार का नियंत्रण खोकर रोड किनारे लगे पेड़ को ठोकर मार दिया, जिससे शैलेन्द्र और सुर्या पटेल घायल हो गये.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक दुखित वर्मा के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें