महासमुंद : रेलवे स्टेशन के पीछे गांजा लेकर खड़ा युवक पुलिस की गिरफ्त में
महासमुंद के रेलवे स्टेशन के पीछे छिपीयापारा में बोरी में गांजा लेकर खड़े युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 25 जनवरी को पुलिस को मोबाईल से सुचना मिली कि एक व्यक्ति जो भूरा रंग का पेंट और सफेद-काला चेक लाईनिंग रंग का शर्ट पहना है जो अपने हाथ में एक सफेद कलर प्लास्टिक बोरी में गांजा रखा हुआ बिक्री करने के लिए रेलवे स्टेशन के पीछे छिपीयापारा में खड़ा है.
मुखबीर की सूचना पर रेलवे स्टेशन के पीछे पहुंची पुलिस ने आरोपी बीरू नागपिता जलधर नाग उम्र 29 साल साकिन वार्ड नं 14 पोटापारा बागबाहरा को पकड़ा. आरोपी के कब्जे से 9.570 किलोग्राम मनोत्तेजक मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,91,400 रूपये, एक रियलमी कंपनी का टच स्क्रीन मोबाईल कीमती 7000 रूपये जुमला कीमती 1,98,400 रूपये जप्त किया गया.
आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.