
बसना : स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया शासकीय प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक शाला गढ़पटनी में
रूपानंद साव.15 अगस्त को शासकीय प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक शाला गढ़पटनी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि सरपंच लक्ष्मी प्रसाद पटेल, विशिष्ट अतिथि दिनमणी कर एवं शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष देवकी पटेल (प्राथमिक) और परमानंद पटेल (पूर्व माध्यमिक) थे। साथ ही पंचायत सचिव जयनारायण भोई, उप सरपंच रोशन पटेल, सियाराम पटेल, विद्यापन पटेल, महेंद्र पटेल, ललित पटेल, रोजगार सचिव लालता प्रसाद कैवर्त, देवेन्द्र निषाद, लाला अमरनाथ कैवर्त, गंगाराम कैवर्त एवं ग्राम के अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका निरूपमा विशाल ने किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक चंचला सतपती ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
इस अवसर पर प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी — लगन नाग, खीरवंती भोई, शंकर सिदार, डमरूधर बंछोर, रसोइया नरेशी कैवर्त, गीताजंली वैष्णव, लोकेश्वरी वैष्णव, जयकुमारी कैवर्त, सफाई कर्मचारी सुखराम कलेत एवं रूपा पटेल — उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का तिलक, बुके एवं बैज लगाकर सम्मान किया गया।
गांव के वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। बच्चों में देशभक्ति और उत्साह स्पष्ट झलक रहा था। अंत में शासकीय प्राथमिक शाला गढ़पटनी के प्रधान पाठक सरविन्द सिदार ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ और मिठाई वितरण के बाद सभी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।