news-details

महासमुंद : जिला क्रिकेट संघ के अंडर 14 ड्युस बॉल क्रिकेट टीम का चयन ट्रायल रविवार को

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार महासमुंद जिला क्रिकेट संघ की अंडर -14 टीम के लिए चयन 24 अगस्त, रविवार ,स्थान -मिनी स्टेडियम ,महासमुंद में सुबह 9:00 बजे से किया जाना है।

अंडर -14 के लिए खिलाड़ियों का कट आफ डेट 01/09/2011 से 31/08/2013 के बीच निर्धारित किया गया है , चयन में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को 23 अगस्त तक अपना पंजीयन करना अनिवार्य रहेगा पंजीयन के लिए खिलाड़ियों को पिछले 6 कक्षाओं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र (डिजिटल/मैन्युअल) आधार कार्ड पीवीसी और दो पासपोर्ट साइज फोटो यह सभी दस्तावेज ओरिजिनल लाने होंगे इन्हें कॉलेज रोड स्थित संघ के कार्यालय में जाकर पंजीयन की प्रकिया पूर्ण करनी होगी।

ट्रायल के दिन खिलाड़ियों को सफेद ड्रेस में स्वयं के किट बैग के साथ उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा अधिक जानकारी के लिए संघ के सदस्य तृपेश साहू , अनुरोध शर्मा ,आलोक दिवेदी से जिससे संपर्क कर सकते हैं यह जानकारी महासमुंद जिला क्रिकेट संघ ने विज्ञप्ति में दी है।


अन्य सम्बंधित खबरें