
महासमुंद : आत्मानंद महाविद्यालय में नेशनल एंटी रैगिंग सप्ताह का सफल आयोजन
जिले के एकमात्र अंग्रेजी माध्यम कॉलेज स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श महाविद्यालय महासमुंद में महाविद्यालय की संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. अनुसूईया अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन और पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के द्वारा निर्देशित राष्ट्रीय एंटी रैगिंग सप्ताह 12 अगस्त से 18 अगस्त 2025 तक मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत 12 अगस्त को महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 5 में मां सरस्वती के पूजन वंदन से हुआ।
स्वागत भाषण की कड़ी में संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. डॉ. अनसूईया अग्रवाल ने कहा कि रैगिंग जैसी कुप्रथाएं शिक्षा के वातावरण को दूषित करती हैं और इन्हें रोकना हम सब की जिम्मेदारी हैं उन्होंने अपनी पढ़ाई के समय की घटनाओं को बता कर छात्रों को इस विषय पर और सहज बना दिया तथा नवप्रवेशित छात्राओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने का संदेश दिया। तत्पश्चात महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर ने छात्रों को संबोधित करते हुए एन्टी रैगिंग के कानून और दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी उन्होंने बताया कि एंटी रैगिंग एक दंडनीय अपराध है और इसके प्रति हर छात्रों को सजग रहना चाहिए।
इसके उपरांत एंटी रैगिंग दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया, जिसमें प्रथम सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर व तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।भाषण कार्यक्रम में प्रथम सेमेस्टर की छात्रा कशिश चंद्राकर ने प्रथम स्थान, निहारिका देवांगन बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान व निखिल कुमार बीएससी तृतीय सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
13 अगस्त को रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन महाविद्यालय में हुआ जिसमें अलग-अलग कक्षाओं के कुल 6 ग्रुप के द्वारा एंटी रैगिंग थीम पर रंगोली बनाया गया जिसमें तोशिका सिन्हा बी. ए. ग्रुप ने प्रथम, कशिश चंद्राकर बीकॉम ग्रुप ने द्वितीय तथा जिज्ञासा चंद्राकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 14 अगस्त को नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें प्रथम स्थान पर रितु साहू बी.ए. तृतीय वर्ष, कशिश चंद्राकर बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर द्वितीय स्थान, हर्षिता खेस बीकॉम अंतिम वर्ष तृतीय स्थान पर रही। इसी तारतम्य में 18 अगस्त को महाविद्यालय में एंटी रैगिंग पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रितु साहू बी.ए. फाइनल ने प्रथम स्थान, कशिश चंद्राकर बीकॉम फर्स्ट सेमेस्टर ने द्वितीय व हर्षिका लालवानी बीकॉम थर्ड सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंततः इस सप्ताह को एंटी रैगिंग सप्ताह के रूप में सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए संस्था प्रमुख ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ को व विजेता छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस प्रकार यह सप्ताह बच्चों को एंटी रैगिंग पर जागरूक करने में पूरी तरह सफल और ज्ञान प्रद रहा।इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक रवि देवांगन, कॉमर्स संकाय के सहायक प्राध्यापक तरुण कुमार बांधे, अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू समाजशास्त्र, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, मुकेश सिन्हा कंप्यूटर एप्लीकेशन, माधुरी दीवान वाणिज्य, आलोक त्रिलोक हिरवानी कंप्यूटर साइंस, चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, संजय कुमार अंग्रेजी, खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।