news-details

तुमगाँव : किराना दुकान से चोरी, कैमरे में कैद हुई वारदात

तुमगाँव थाना क्षेत्र के ग्राम गढसिवनी में किराना दुकान से चोरी की खबर सामने आई है. अज्ञात व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे को पहले कपडे से ढक दिया फिर वारदात को अंजाम दिया. दूसरे कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम गढसिवनी निवासी खिलावन निषाद 14 अगस्त को रात करीब 09:30 बजे अपनी दुकान बंद करके ताला लगाकर घर में खाना खाकर सोया था. रात करीब 1 बजे उसके माता-पिता जागकर फोन लगाकर बताये कि उनके घर के दरवाजा को बाहर से कोई बंद कर दिया है, हम कमरे में बंद हैं व किराना दुकान के दरवाजा में लगे ताला को कोई अज्ञात व्यक्ति काट रहा है.

खिलावन अपनी पत्नी के साथ बाहर निकला और पिताजी के बंद दरवाजे को खोला माता-पिता बाहर निकले तब देखे कि दुकान के दरवाजे का कुंडा कटा हुआ था. घर के आंगन से बाहर निकलने का दरवाजा खुला हुआ था. बाहर निकलकर आसपास देखा तो कोई व्यक्ति नहीं दिखा.


किराना दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरा को अज्ञात व्यक्ति कपड़ा से ढक दिया था. एक सीसीटीव्ही कैमरा खुला था जिसमें घटना समय का रिकार्डिंग लोड है. फुटेज में दिख रहा है कि अपराधी नकाब लगाकर दुकान के अंदर प्रवेश किया और दराज में रखे चिल्हर सिक्का करीब 1000 रूपये चोरी कर लिया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें