news-details

CG : हर-हर महादेव बोलते हुए युवक ने नदी में लगा दी छलांग, रोकने का प्रयास करते रहे लोग, हुई मौत

दुर्ग। जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसा उस समय सामने आया, जब शिवनाथ नदी के महमरा एनीकेट पर एक युवक ने सबके सामने हर-हर महादेव बोलते हुए छलांग लगा दी। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम आकाश ताम्रकार (32 वर्ष) था, जो शंकर नगर बुद्ध बिहार गली का निवासी था। रविवार की शाम करीब 4 बजे वह केवल पैंट पहनकर घाट पर रेलिंग पकड़कर खड़ा था। वहां मौजूद लोग लगातार उसे समझाने और रोकने का प्रयास कर रहे थे।

  भीड़ में से कुछ लोगों का कहना था कि युवक नशे की हालत में था।काफी देर तक बातचीत के बाद अचानक युवक ने दोनों हाथ जोड़कर हर-हर महादेव का उद्घोष किया और नदी में कूद गया। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई। युवक को बचाने के लिए मौके पर मौजूद दो पुलिस कांस्टेबलों ने भी बहादुरी दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई। इसके अलावा स्थानीय मछुआरों ने भी बचाव का प्रयास किया, लेकिन नदी की तेज धार के कारण सभी प्रयास नाकाम हो गए। 

 

कुछ देर बाद युवक को बाहर निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे घाट पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया था।यह घटना दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। अचानक हुई इस दुर्घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई। लोग चर्चा कर रहे हैं कि यदि समय रहते उसे रोक लिया जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें