
महासमुंद : सुअर को मारने की बात पर युवक की पिटाई
महासमुंद के वार्ड नंबर 01 शंकर नगर के युवक के साथ मारपीट के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बताया गया कि विवाद सुअर को मारकर खाने की बात पर हुआ था.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, अवधराम कुलदीप 13 अगस्त को रात करीबन 08:30 बजे वह अपने घर में खाना खाकर सोया था. उसी समय सुभाष नगर महासमुंद का रहने वाले मुन्ना डेरा, संग्राम देवार, दुल्ला देवार, किशोर देवार आये और मेरे सुअर को मारकर खाया है कहकर अश्लील गालियां देकर अवधराम के कमरे के दरवाजे को जोर-जोर से ठोकने लगे.
अवधराम बाहर आया तो दुल्ला ने पूछा तू हमारे घर के सुअर को मारकर खाया है. अवधराम ने मैं नहीं खाया हूं कहा. उसके बाद भी संग्राम देवार, दुल्ला देवार, किशोर देवार सभी एक राय होकर तू ही मेरे घर के सुअर को मारकर खाया है कहकर अश्लील गालियां देकर आज तुझे जान से मार देंगे कहकर हाथ मुक्कां एवं लातघुसा से मारपीट करने लगे. मारपीट एवं धक्का मुक्की करने से अवधराम दरवाजा के चौखट में जाकर टकरा गया, जिससे उसके सिर में लगी है. इसी दौरान पडोस में रहने वाली सुनिता साहू आकर बीच बचाव की. मारपीट कर आरोपी भाग गये फिर पडोस में रहने वाला सदानंद सागर एवं राहूल आये और अवधराम को ईलाज कराने के लिये शासकीय अस्पताल महासमुंद लेकर गये. ईलाज कराने के बाद 16 अगस्त को रिपोर्ट लिखाने थाना पहुंचा.
पुलिस ने मामले में आरोपी संग्राम देवार, दुल्ला देवार और किशोर देवार के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.