news-details

महासमुंद : लाफिंग खुर्द में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आजादी का पर्व

ग्राम लाफिंग खुर्द , परसठी, बरोंडा बजार के स्कूल में 78 वां वर्षगांठ एवं 79 वां 15 अगस्त कार्यक्रम में भाजपा किसान नेता अशवंत तुषार साहू शामिल हुए, विद्यालय परिसर में बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया. सर्वप्रथम प्रवेश द्वार में अतिथियों का तिलक, पुष्प एवं बैच लगाकर स्वागत किया गया. स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया.

तुषार साहू ने अपना उद्बोधन में कहा 15 अगस्त वर्ष 1947 को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी। 15 अगस्त का दिन उन सभी क्रांतिकारियों को याद करने का दिन है, जिन्होंने भारत माता को अंग्रेजी दास्‍ता से मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

भारत में पहला स्वतंत्रता संग्राम सन् 1857 में लड़ा गया था, जिसमें असंख्य क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया था। इसके बाद तो देश के कोने-कोने में स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजी शासन से लड़ाई शुरू हो गई। लाखों क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों को खुली चुनौती दी। साथ ही बड़ी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों से अहिंसक युद्ध लड़ा और 200 वर्षों के संघर्ष के बाद अंतत: भारत ने स्वतंत्रता को प्राप्त कर लिया।

भारत माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा अतिथियों का तिलक, चंदन से सम्मानित किया गया,   ग्राम लाफिंग खुर्द सरपंच जानकी साहू, उपसरपंच शिव निषाद, बरोंडा बजार सरपंच लेखराज साहू, उपसरपंच विजय साहू, संत राम साहू, सचिन गायकवाड, प्रेम साहू और अत्यधिक संख्या में अतिथिगण व ग्रामीण जन स्कूली बच्चे उपस्थित रहे !


अन्य सम्बंधित खबरें