
CG : दुकान में संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी
बिलसपुर। क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब जरेली मुख्य मार्ग स्थित एक ट्रेडर्स की दुकान खोलते ही मालिक के होश उड़ गए। दुकान की सीढ़ी पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। सुचना पर पहुंची पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
मृतक की शिनाख्त अर्जुन पात्रे के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बीती रात अज्ञात आरोपी टीन फाड़कर दुकान के अंदर घुसे थे। पुलिस का मानना है कि घटना चोरी की कोशिश से जुड़ी हो सकती है, वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और चर्चाओं का माहौल है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
।
अन्य सम्बंधित खबरें