news-details

पिथौरा : एक पेड़ मां के नाम, वक्ताओं के द्वारा किया गया वृक्षारोपण

मेरा युवा भारत महासमुंद ( युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) के तत्वाधान मे 20 अगस्त 2025 को ग्राम पंचायत खेड़ीगांव, विकासखंड पिथौरा, जिला महासमुंद छत्तीसगढ़ मे कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंम स्वामी विवेकानंद जी का दीप प्रज्वलित किया गया l

मुख्य अथिति के रूप मे जनपद पंचयात सदस्य कारण सिंह दीवान, अध्यक्षता सरपंच खेड़ीगांव सोपेंद्र कुमार दीवान, विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत सदस्य हेमकारण दीवान, उपसरपंच खेड़ीगांव प्रतिक पटेल, सचिव आत्माराम ठाकुर उपस्थित रहे l

अतिथियों द्वारा बताया गया कि एकता शांति धर्मनिरपेक्ष के रहना चाहिए सभी समुदावो मे मत भेंट नहीं करना चाहिए कर युवाओ को प्रेरित किया गया l आज युवाओ द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया l

जिसमे प्रथम स्थान पर दीप्ती पटेल, द्विवतीय स्थान पर लक्ष्मी नारायण यादव, तृतीय स्थान पर धारणी निषाद स्थानीय प्राप्त किया गया l कार्यक्रम का अंत एक पेड़ मां के नाम योजना के अंतर्गत मुख्य अथिति एवं वक्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया l कार्यक्रम मे मेरा युवा भारत महासमुंद से अशोक चक्रधारी, रमेश मारकंडे, एवं यूथक्लब युवा उपस्थित रहे


अन्य सम्बंधित खबरें