
महासमुंद : शाला त्यागी बच्चों का सर्वे कर निरंतर पालक से सम्पर्क बनाए रखें व उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े - नंदनवार
मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु आज जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, महासमुंद में जिले के पाँचों विकासखंडों के विषय विशेषज्ञ एवं पीएलसी सदस्यों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बीआरसीसी एवं सक्रिय पीएलसी सदस्य उपस्थित रहे।
अवसर पर प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने कहा कि शिक्षा गुणवत्ता के लिए पालकों की जागरूकता सबसे महत्वपूर्ण है। यदि पालक जागरूक होंगे तो बच्चे नियमित रूप से विद्यालय आएंगे तथा विद्यालयीन गतिविधियों की परख घर पर भी करेंगे। शाला त्यागी बच्चों के लिए सर्वे कर निरंतर पालक सम्पर्क बनाए रखने और उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। विद्यालय का वातावरण आकर्षक एवं गतिविधि आधारित बने जिससे बच्चों में सीखने की लालसा जागृत हो।
जिले के पाँचवी एवं आठवीं के बच्चों के लिए विद्यालय समयावधि में ही नवोदय एवं प्रयास पद्धति पर आधारित तर्कशक्ति, ट्रिक मैथेमेटिक्स तथा भाषाई शिक्षा को सुदृढ़ किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिले में जानकारी के आदान-प्रदान में समयबद्धता सुनिश्चित हो। प्रत्येक स्तर पर निरीक्षण सुदृढ़ किया जाए तथा रजत जयंती वर्ष की प्रत्येक गतिविधि का पालन विद्यालयों में अनिवार्य रूप से हो। जाति प्रमाणपत्र हेतु विशेष अभियान तथा अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में पीएम श्री स्कूल, छात्रवृत्ति एवं आरटीई संबंधी जानकारी का सत्यापन करने के निर्देश दिए।
जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा ने कहा कि राज्य द्वारा प्रदत्त पाठ्यक्रम को विद्यालयों में समयबद्ध लागू किया जाए। इकाई एवं तिमाही मूल्यांकन व्यवस्थित रूप से हो तथा सभी स्तरों के लिए परीक्षा प्रश्नपत्र ब्लूप्रिंट के आधार पर तैयार किए जाएँ। अवसर पर जिले भर से आए पीएलसी सदस्यों ने अपनी अपनी बातें प्रोजेक्टर के माध्यम से रखें जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों और उसके क्या समाधान हो सकते हैं को विस्तार से बताया गया त्रैमासिक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र पर विस्तृत चर्चा जगदीश सिन्हा, एसडीपी पर विस्तृत चर्चा ओम नारायण शर्मा, स्कूल सहजता से विद्यालय मैनेजमेंट विजय शर्मा, एनईपी 2020 पे चर्चा रिंकल बग्गा, एफएलएन पर प्रेजेंटेशन अमित उईके ने बेहतर ढंग से दिया। कार्यक्रम का संचालन एपीसी श्रीमती संपा बोस द्वारा किया गया।