
महासमुंद : सॉफ्ट टॉय मेकिंग एण्ड सेलिंग एवं कॉस्ट्म ज्वेलरी उघमी प्रशिक्षण के लिए सुनहरा अवसर
बड़ौदा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द द्वारा जिले के केवल ग्रामीण युवकों एवं युवतियों व स्व सहायता समूह के सदस्यों के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है। जिसमें निःशुल्क एवं आवासीय 14 दिवसीय सॉफ्ट टॉय मेकिंग एण्ड सेलिंग एवं 13 दिवसीय कॉस्ट्म ज्वेलरी उघमी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निदेशक बड़ौदा आरसेटी ने बताया कि सॉफ्ट टॉय मेकिंग में विभिन्न प्रकार के टैडी बीयर, खरगोश, हंस, हाथी के जोड़े, बंदर, कुत्ता, चिड़िया, बैग, खिलौने और कॉस्ट्म ज्वेलरी में कंगन, डिजाइनर रिंग, बैगंल्स, ईयर रिंग विभिन्न प्रकार के आभूषण बनाना सिखाया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण के लिए 10 सितम्बर 2025 तक पंजीयन करा सकते हैं।
पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड एवं बीपीएल राशन कार्ड की 2-2 छायाप्रति, अंकसूची (न्यूनतम 8वीं उत्तीर्ण) की एक छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज की 5 फोटो शामिल है। अभ्यर्थी प्रशिक्षण हेतु पंजीयन के लिए बड़ौदा आरसेटी, बरोण्डाबाजार पहुंचकर या कमलेश पटेल के मोबाइल नम्बर 79997-00673, अक्षय सिंग राजपूत के मोबाइल नम्बर 83194-62874 एवं राजू निर्मलकर के मोबाइल नम्बर 91310-65757 पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।