
CG ब्रेकिंग : रविंद्र चौबे के खिलाफ कांग्रेस करेगी कार्रवाई
रायपुर
। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने बुधवार को जिला अध्यक्षों की बैठक ली। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान को और तेज करने की रणनीति पर चर्चा हुई। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्षों ने रविन्द्र चौबे के बयान का मुद्दा भी उठाया। इस दौरान रविन्द्र चौबे के खिलाफ अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई किए जाने की बात उठी, बैठक में सभी पदाधिकारियों ने प्रस्ताव का समर्थन किया और सर्वसम्मत्ति से इसपर फैसला लिया गया है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व CM भूपेश बघेल के जन्मदिन पर कहा कि जनता की इच्छा है कि कांग्रेस का नेतृत्व भूपेश बघेल करें। आने वाले समय में भी वही करें। अगली लड़ाई भाजपा की सरकार के कुशासन और मोदी की गारंटी से है। यह ताकत सिर्फ भूपेश बघेल में है। ऐसे में अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में आपसी घमासान साफ तौर पर दिखाई दे रही है।