news-details

बसना : मोबाइल टावर से 24 बैटरियों की चोरी

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बरोली स्थित बीएसएनएल टावर से 24 बैटरियों की चोरी के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने 22 अगस्त को मामला दर्ज कर लिया है.बीएसएनएल ऑफिस सरायपाली में कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी के पद पर पदस्थ हेमेन्द्र दीवान ने बसना थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

हेमेन्द्र ने पुलिस को बताया कि उसका कार्य क्षेत्र सरायपाली से सांकरा क्षेत्र तक है. बसना बीएसएनएल कार्यालय के अंतर्गत ग्राम बरोली में बीएसएनएल टावर लगा है, जहां 4जी टावर के लिये 06 अप्रैल 2025 को Exide कंपनी का 24 बैटरी लगाया गया था. बैटरी लगाने के बाद शाम करीबन 6 बजे चालू हालत में देखकर बीटीएस सेल्टर बॉक्स में ताला लगाकर बंद कर चले गये. वहां कोई स्टाफ एवं कोई अन्य गार्ड देखरेख के लिये नहीं रहते हैं.

29 अप्रैल 2025 को शाम करीब 5 बजे हेमेन्द्र के स्टाफ का टेक्नीशियन गजेन्द्र साहू टावर का फॉल्ट ठीक करने गया तो पता चला बीटीएस सेल्टर बॉक्स के दरवाजे के पल्ला को नीचे से मोड़कर ताला तोडकर 24 नग बैटरी कीमती 97,000 रूपये को चोरी कर ले गया है.

हेमेन्द्र ने पता तलाश व विभागीय सलाह मशविरा के बाद 22 अगस्त 2025 को थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 305-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें