
बसना : सिटी ग्राउंड के पास अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
बसना पुलिस ने सिटी ग्राउंड के पास शराब लेकर ग्राहक तलाशते युवक को पकड़ा. पुलिस ने बताया कि, 22 अगस्त को मुखबिर की सुचना पर सिटी ग्राउंड के पास एक सफेद रंग के प्लास्टीक बोरी अंदर अवैध शराब रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश रहे युवक हेमसागर कुंवर पिता सुदर्शन कुवंर उम्र 23 साल निवासी सीतापुर को पकड़ा गया.
उसके कब्जे में रखे सफेद रंग के प्लास्टीक बोरी अंदर की तलाशी लेने पर बोरी अंदर कुल 26 नग रोमियो देशी मदिरा प्लेन शराब प्रत्येक में 180, 180 एमएल जुमला 4680 एमएल कीमती 2080 रूपये मिला.
आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई. मामला जमानतीय होने से एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया.
अन्य सम्बंधित खबरें