news-details

बसना : चटनी पिसने के बट्टा से किया जानलेवा हमला, खून से लथपथ घायल को ले जाया गया अस्पताल

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम भंवरपुर में भांजे ने मामा को बाइक में ले जाकर रास्ते में पेशाब करने के बहाने रोककर चटनी पिसने के बट्टा से जान से मारने की नियत से सिर में कई बार वार कर दिया. खून से लतपथ घायल को बेटे ने मोटर सायकल से अस्पताल पहुँचाया.

घायल के पुत्र देवेन्द्र देवांगन पिता नन्दलाल देवांगन उम्र 22 वर्ष निवासी‍ इंदिरा नगर भंवरपुर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 22 अगस्त 2025 को रवि देवांगन पिता सादराम देवांगन उम्र 42 वर्ष निवासी इंदिरा नगर भंवरपुर शाम करीबन 07:30 बजे नन्दलाल देवांगन को चलो मामा बस्ती तरफ से घुम कर आते हैं कहकर अपने बाइक में बिठाकर बसना रोड़ पलसापाली मोड तरफ लेकर गया. 

रवि देवांगन मुझे पेशाब लग रहा है कहकर रोड़ किनारे खडा किया और अपनी बाइक के बेग (डिक्की) में रखे चटनी पिसने वाली सील के बट्टा (पत्थर) से नन्दलाल को जान से मारने की नियत से सिर पर 5-6 बार वार कर प्राण घातक हमला किया, जिससे उसे उसे गंभीर चोट लगी. वह खुन से लथपथ हो गया. वार करने के बाद रवि वहाँ से भाग गया. घटना के बाद वहीं रोड किनारे रहने वाले हार्दिक राणा ने नन्दलाल के बेटे देवेन्द्र देवांगन को फोन पर घटना की सूचना दी. देवेन्द्र अपने पिता नन्दलाल को बाइक से श्री श्याम हास्पीटल भंवरपुर ईलाज कराने ले गया.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोप रवि देवांगन के विरूद्ध धारा 109 बीएनएस के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें