
खल्लारी : माँ ने कुल्हाड़ी से की बेटे की हत्या
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरीपाली से हत्या की खबर सामने आई है. आरोप है कि घर में गाली गलौज कर रहे बेटे के सिर, गर्दन पर तीन बार कुल्हाड़ी से वार कर माँ ने हत्या कर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
राजेन्द्र सोरी ने पुलिस को बताया, 23 अगस्त 2025 को शाम के समय वह अपने घर में मां रूखमणी, पत्नी आरती, छोटा भाई धनंजय के साथ घर पर मौजुद था. उसी समय उसका बड़ा भाई सुरज सोरी बाहर से आया और घर में आकर अश्लील गाली गलौच कर मां रूखमणी सोरी को मारने पिटने लगा. राजेन्द्र ने बीच बचाव किया तो उसके दाहिने हाथ में चोंट खरोच आई है.
सुरज, मां रूखमणी को पत्नी बनाउंगा कहकर गाली गलौज कर रहा था. इसी दौरान रूखमणी ने घर के अंदर रखे कुल्हाड़ी से अक्रोश एवं घुस्से में आकर सुरज सोरी के सिर में तीन बार पीछे तरफ सिर व गर्दन में वार कर दिया, जिससे सुरज खुन से लथपथ होकर कमरे के अंदर जमीन पर गिरा पड़ा. खुन के छिटे जमीन में, पास में रखे प्लास्टिक कुर्सी, दीवाल व पलंग में पड़े हैं. सुरज को घायल अवस्था में ईलाज हेतु डायल 112 वाहन में ईलाज के लिए महासमुंद ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी रूखमणी सोरी के खिलाफ धारा 103(1)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.