news-details

सिंघोड़ा : पल्सर की ठोकर से साइन बोर्ड से टकराई बाइक, चालक की मौत

सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम खरखरी के पास एनएच 53 रोड़ पर सड़क दुर्घटना में घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद 24 अगस्त को मामला दर्ज किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, छविशंकर सागर पिता स्व. राधे श्याम सागर उम्र 40 साल निवासी झाल थाना डोंगरीपाली जिला सारंगढ बिलाईगढ 6 जून को बाइक क्रमांक CG 06 GQ 2333 में जा रहा था, 

इसी दौरान बाइक बजाज पल्सर क्रमांक CG 04 PU 4722 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर ग्राम खरखरी के पास एनएच 53 रोड़ पर पीछे से ठोकर मार दी. जिससे छविशंकर की मोटर सायकल अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे साईन बोर्ड से जाकर टकरा गई, जिससे उसके सिर और सीने में गंभीर चोट लगी. उसे ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

मर्ग जांच के बाद पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ धारा 106(1) भारतीय न्याय संहिता, मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें