
CG : ढाबा संचालक ने चाकू मारकर की युवक की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, पैसों के लेन-देन को लेकर हुआ था विवाद
दुर्ग। जिले से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, यहां अहिवारा गाँव में रविवार देर रात रेलवे क्रॉसिंग मार्केट के पास स्थित बिहार ढाबा में पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने खूनी रूप ले लिया। ढाबा संचालक आशुतोष कुमार ने जासीम सिद्दीकी और उसके दोस्त संदेश गुप्ता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें जासीम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संदेश की हालत गंभीर है।
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि मृतक जासीम सिद्दीकी और घायल संदेश गुप्ता ने कुछ समय पहले आशुतोष कुमार के ढाबे के निर्माण के लिए गिट्टी और रेत की सप्लाई की थी। इस सप्लाई के करीब 2 लाख रुपये का भुगतान बकाया था। इसी रकम की मांग करने के लिए रविवार देर शाम जासीम और संदेश ढाबा पहुंचे थे। ढाबे पर पहुंचकर जब उन्होंने अपना बकाया मांगा तो आशुतोष कुमार भड़क गया। उसने पैसे देने से इनकार कर दिया और दोनों से कहासुनी करने लगा। मौके पर स्थिति बिगड़ती गई और बहस बढ़ने पर आशुतोष ने ढाबे में रखी एक चाकू उठाकर जासीम और संदेश पर एक के बाद एक कई वार कर दिए। चाकू के हमले से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तत्काल सुयश अस्पताल ले जाया गया। जासीम की हालत नाजुक होने पर उसे रामकृष्ण अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नंदनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी आशुतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से चाकू भी बरामद कर लिया है। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी को वार करते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ जारी है।